Saturday, November 26, 2011

अब समझती हूँ माँ.....!!!

तब लगती थी हर बात नसीहत 
हर टोक पर होती थी झुंझलाहट 
तब नहीं समझी पर अब समझती हूँ माँ......
माँ बन कर जान पाई हूँ तेरी उलझन माँ 
वो इम्तिहान के वक़्त वही बैठे रहना 
आधी रात को उठ चाय का बनाना ,
सब कुछ दोहरा लिया न की रट लगाना , यह सब कितना किलसाता था , तब नहीं समझी पर अब समझती हूँ माँ .. मेरे इंतज़ार में दरवाजे पर खड़े रहना , कहाँ रह गयी थी अब तक कह झिडकना , हाथ से बस्ता ले चल खा ले अब कुछ , तेरी ही पसंद का बनाया है कह दुलारना , अब मैं भी कुछ कुछ तेरी जैसी हो गयी हूँ माँ ,. तब नहीं समझी पर अब समझती हूँ माँ.....!!!

13 comments:

  1. अब मैं भी कुछ कुछ तेरी जैसी हो गयी हूँ माँ ,.. hona hi tha

    ReplyDelete
  2. तब नहीं समझी पर अब समझती हूँ माँ......
    माँ बन कर जान पाई हूँ तेरी उलझन माँ

    सही कहा आपने एक न एक दिन हम हर वो बात समझ लेते हैं जो कभी हम समझ नहीं पाते हैं।
    ----
    कल 28/11/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. इस सुन्दर प्रस्तुति के लिए बधाई स्वीकारें.

    ReplyDelete
  4. samay dohraata hai ...inhin rishton me apne aapko ...sunder rachna ...

    ReplyDelete
  5. अब मैं भी कुछ कुछ तेरी जैसी हो गयी हूँ माँ ,.
    तब नहीं समझी पर अब समझती हूँ माँ.....!!!
    बहुत बढि़या ... बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  6. अब मैं भी कुछ कुछ तेरी जैसी हो गयी हूँ माँ ,.
    तब नहीं समझी पर अब समझती हूँ माँ.....!!!

    सुन्दर अभिव्यक्ति ...

    ReplyDelete
  7. बहुत खूबसूरत रचना माँ की हर बात अच्छी होती है दोस्त |

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर रचना...
    सच है किसी की बात समझनी है तो हमें उसी के जैसा होना पडेगा....

    सादर...

    ReplyDelete
  9. तब लगती थी हर बात नसीहत ,
    हर टोक पर होती थी झुंझलाहट ,
    तब नहीं समझी पर , माँ बन कर ही माँ की
    भावना समझ में आती है.... !!

    ReplyDelete
  10. माँ के मन की बात माँ बन कर ही समझी जाती है ..अच्छी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  11. भाव पूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  12. Where is my all the comments Poonam Ji?....Please check your spaim comments on comments option on your blog.

    ReplyDelete