Wednesday, September 5, 2012

" आज का अभिमन्यु

 मुँह अंधेरे उठ ,
बसी रोटी पानी से गटक ,
चल हो लोकल मे सवार,
लटक पायदान से ,
बच सिग्नल से ,
कूद अपने गंतव्य पे ,
भाग पहुँच सेठ के ,
दिन भर खून बहा ,
दिन ढले फिर भाग, पकड़ लोकल ,
रास्ते मे बनिए की दुकान का हिसाब ,
भर बची-खुची बासी तरकारी ,
पीली पड़ी पत्नी को ,
पकड़ा पैबन्द लगा थैला,
सुन दो -चार अर्थहीन बातें ,
दे तीन - चार तू भी घूंसे - लात,
मुन्ने - मुन्नी को झिड़क ,
खोल देसी और उतार दिनभर ,
की अपनी झींक .....
देख शेखचिल्ली से ख्वाब ,
बना हवा मे महल ,
डुबो के मोटी रोटी ,
पनीली- फीकी सी दाल मे ,
झूलती खटिया पे ,
ओढ़ थेगली, बुन नींद ,
कल, फिर से कर शुरू ,
वही सब जो किया था आज ,
जीवन की महाभारत मे ,
दिनभर के चक्र का ---- " आज का अभिमन्यु" है तू ....

4 comments:

  1. जाने कितने अभिमन्यु

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन, लाजवाब.....बहुत ही सुन्दर.....हैट्स ऑफ इसके लिए।

    ReplyDelete
  3. हर स्तर पर कई अभिमन्यु हैं। समर जिनका रहता शेष है। मर कर अमर ये अभिमन्यु होते हैं या नहीं..पता नहीं। अच्छी कविता

    ReplyDelete
  4. यही यंत्रण है आज के अभिमन्यु की ....
    रोज ही संघर्ष करते है कितने ही अभिमन्यु ...

    ReplyDelete