Tuesday, October 16, 2012

' तू' नर्क द्वार ..

जब मन चाहे तो , बोटी सा है चूमता ,
मन किया तो ,बोटी - बोटी है नोंचता ,
जब हो खुन्नस किसी की ,
करता है बोटी - बोटी अलग ,
मिल जाए तो चटखारता ,
इधर -उधर ,गाहे - बाहे,
दिदे फाड़ है लीलता ,
फिर कहता है फिरता ,
' तू' नर्क द्वार ..... 
वाह ,अजब तेरे नखरे ,

गजब का रुबाब ,
चूस माँस- मज्जा ,
बोटी की तरह है फेंकता .... ॥

11 comments:

  1. सुन्दर सार्थक रचना

    ReplyDelete
  2. हम्म्म्म....
    आक्रोश झलक रहा है....जायज़ है.

    अनु

    ReplyDelete
  3. निशब्द करती रचना

    ReplyDelete
  4. भावमयी अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  5. सटीक कटाक्ष....

    ReplyDelete
  6. निःशब्द अद्भुत सटीक कटाक्ष

    ReplyDelete
  7. आपके पोस्ट पर आना बहुत ही अच्छा लगा। कविता भी अच्छी लगी। मुझे अभिप्रेरित करने के लिए आपका आभार ।

    ReplyDelete