Sorry यार आज फिर भूल गया ,
क्या करूँ याद ही नहीं रहता ..
ज्यादा देर से तो नहीं खड़ी तू ..
अरे , कोफी ही मंगवा लेती ,
यह साला , शर्मा भी न .
last मिनट पर काम पकड़ा देता है ,
अब मूवी का टाइम तो निकल गया ..
चल माल ही चलते हैं ...
अगली बार कसम से ज़रूर ध्यान रखूंगा.......
चल जाने दे ,मैने उसे रोकते हुए कहा ,
प्यार में क्या Sorry ..क्या thank you ,
हर बार की तरह इस बार भी टाल गयी ..
" हाय जान ,तेरी यही बात तो मुझे बहुत पसंद है ",
वह मस्त window display देखने लगा
और मैं मूक सी उसे ,
न कोई सवाल ,
न कोई जवाब ,
न कोई रोक- टोक ,
न कोई बंधन ,
कितना खुला सा रिश्ता हमारा ,
फिर भी कितना बंधा - बंधा ,
शाम के एक कोने की चादर पकड ,
उड़ चली तेरे साथ - चाँद के पार
पूरी चादर लपेटकर , नहीं करना चाहती ,
अपनी उड़ान को बोझल ..
आज भी वही कोना अपनी तर्जनी पे लपेट ,
उडती हूँ .....क्यूंकि प्यार मैं no Sorry ...no thank you .....
POONAM JI ,
ReplyDeleteSACH KAHA PYAR MAIN " NO SORRY -- NO THANKU "
SIRF AUR SIR PYAR
POONAM JI
ReplyDeleteSACH KAHA PYAR MAIN " NO SORRY - NO THANKU "
सही कहा ………सुन्दर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteअच्छे शब्द संयोजन के साथ.....सुंदर प्रस्तुति
ReplyDeleteसंजय भास्कर
आदत....मुस्कुराने की
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबढ़िया रचना,बहुत सुंदर प्रस्तुति,....
ReplyDeleteMY RECENT POST...फुहार....: दो क्षणिकाऐ,...
वाह! बहुत खूब......
ReplyDelete