Thursday, May 16, 2013

रोज़ सुबह यही होता है,


रोज़ सुबह यही होता है,
उठाने जाती हूँ उसे और ,
वह उनिदी पलकों से फुसफुसा ,
चादर उठा कहता है बस पाँच मिनिट ,
मै भी इंकार नहीं कर पाती,
बजते कुकर की सीटी को भूल ,
हौले से सरक जाती हूँ उसकी चादर मे ,
हल्का सा चुंबन उसके माथे पे ,
मीठी सी डांट , देर हो रही है ,
कस कर लपेट लेता है वह ....
डाल अपनी टांगे मेरे ऊपर ,
हम्महम्म प्लीज़ .....माँ .... थोड़ी देर और ....
क्या करूँ माँ हूँ न ... पिघल जाती हूँ....
उसकी बाहों मे सिर रख बच्ची सी बन जाती हूँ .....
रोज़ सुबह यही होता है .....   

6 comments:

  1. .माँ तो ममता की अविरल धारा है... .बहुत.सुंदर रचना..

    ReplyDelete
  2. maa jharane si aise hi bahati hai, aur bachche lata ki tarah aise hi lipatate hain.

    ReplyDelete
  3. यही तो है माँ का प्यार ....

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    साझा करने के लिए आभार!
    माँ को नमन...!

    ReplyDelete
  5. माँ की ममता ऐसी ही होती है,

    ReplyDelete