या खुदा !
आज अपने मादा होने पे ,
जी दुखता है।
हे प्रभु !
आज बेटी जनने से ,
मन सुलगता है ।
क्यूँ नहीं बनाया ,
मच्छर -मक्खी या अदना सा कीड़ा ।
बर्बरता का देख तमाशा ,
अपने पैदा होने पे ह्रदय कलपता है ।
कब तक यूँ ही रहूँ मुँह छिपा ,
और अधिक ढकूँ अपने को ,
जनांगों पर लगा ताला ,
घिस डालूँ ये उभार ?
कर नारेबाजी दिलवा दूँ कोई सज़ा ?
पर क्या यह अश्लीलता यहीं रुक जाएगी ?
मिली सज़ा जो किसी एक को तो ,
क्या यह ,बर्बरता रुक पाएगी ?
जिस चौराहे फेंका मुझे ,
वहीं दिया जाए उल्टा टांग ,
हर आने -जाने वाला करे ,
लोहे के सरिये से तुम्हारे ,
मर्दाना अंगों पे वार पे वार ,
बूंद- बूंद , रिस - रिस मारो तुम ,
तभी होगा समाज का पूर्नउद्धार....
मेरी रूह ...आत्मा.... अस्मिता ..का व्यक्तिकरण....पुनर्जन्म...
आपकी कविता ने दिल को लहू लुहान कर दिया ....सुंदर प्रस्तुति !
ReplyDelete@ जिस चौराहे..
ReplyDeleteऐसा ही होना चाहिए ...
सही तो कहा है आपने
ReplyDeleteकानून का खोप नही रहा तभी तो होती है ऐसी वारदातें ... चोराहे पर बांध कर आम जनता के लिए छोड़ देना चाहिए ताकि ऐसे लोगों को 4-5 दिन तक बेरहमी की मौत मिले और आगे ऐसा कुकर्म करने से पहले कोई हजार बार सौचेगा और उसकी रूह तक कांप जाये।
वाह . बहुत उम्दा, सार्थक प्रस्तुति
ReplyDeleteaapka ye lekh pardkar kuch ajeeb sa laga...pata nhi achcha laga ya bura laga...???
ReplyDeleteक्या यह ,बर्बरता रुक पाएगी ?
ReplyDeleteजिस चौराहे फेंका मुझे ,
वहीं दिया जाए उल्टा टांग ,
हर आने -जाने वाला करे ,
लोहे के सरिये से तुम्हारे ,
मर्दाना अंगों पे वार पे वार ,
बूंद- बूंद , रिस - रिस मारो तुम ,
तभी होगा समाज का पूर्नउद्धार....
मेरी रूह ...आत्मा.... अस्मिता ..का व्यक्तिकरण....पुनर्जन्म...
एक शर्मनाक सच
reality exactly captured....
ReplyDeleteहमारे समाज में वहशी भेड़िये भी रहते हैं , जिनसे बच पाना नामुमकिन है ! कुछ श्वान प्रकृति के पुरुष अपनी जीभ लपलपाते हुए चाटने को तत्पर रहते हैं ! इनकी विकृत मानसिकता का कोई इलाज नहीं है! हां यदि सरकार चाहे तो महिलाओं की सुरक्षा चाक-चौबंद कर सकती है! हमें भी निर्भय जीने का अधिकार दे सकती है ! नारी-विवशता पर सटीक रचना लिखी है आपने !
ReplyDeleteइस तरह का कृत्य विकृत और पाशविक मानसिकता वाला ही कर सकता है...जिन्हें केवल नारी देह ही चाहिए होती है...
ReplyDeleteउम्दा और सार्थक प्रस्तुति । धन्यवाद
ReplyDeleteसही कहा है आपने ! aisa hi hona chahiye , gunahgaron ko vahin le jakar aisa hi karna chahiye ,
ReplyDeleteदर्द की अभिव्यक्ति
ReplyDeleteकुछ भी कह पाना मुश्किल है इस कृत्य पर और साथ ही इस कविता पर..दर्द को बयां करती सार्थक प्रस्तुति।
ReplyDeleteमेरी नई पोस्ट पर स्वागत है।
ek sarthak rachna ....
ReplyDeletehttp://ehsaasmere.blogspot.in/
delhi ki ghtna pr bhut acha likha hai....god use jine ki shakti de.
ReplyDeletenice lines.good expression.
ReplyDelete