नरम , मखमली ,
आंचल के कोने सी ,
लहरा जाती है सर्दियों की धूप |
नन्हें बालक की ,
मासूम हँसी सी ,
गुदगुदा जाती है सर्दियों की धूप |
रूमानी अहसास सी ,
हौले - हौले से ,
छू जाती है सर्दियों की धूप |
नयी नवेली वधू की ,
लजीली चितवन सी ,
रोमांचित कर जाती है सर्दियों की धूप |
प्रेमी की याद की ,
हल्की छुअन सी ,
सहरा जाती है सर्दियों की धूप |
आंचल के कोने सी ,
लहरा जाती है सर्दियों की धूप |
नन्हें बालक की ,
मासूम हँसी सी ,
गुदगुदा जाती है सर्दियों की धूप |
रूमानी अहसास सी ,
हौले - हौले से ,
छू जाती है सर्दियों की धूप |
नयी नवेली वधू की ,
लजीली चितवन सी ,
रोमांचित कर जाती है सर्दियों की धूप |
प्रेमी की याद की ,
हल्की छुअन सी ,
सहरा जाती है सर्दियों की धूप |
सर्दियां जा रही हैं ,पर आप की कविता ने सर्दियों की धूप के अहसास को फिर महसूस करवा दिया.
ReplyDeleteगुलज़ार साहिब का गाना याद करवा दिया आपने. .........दिल ढूंढता है......
Shukriya...
ReplyDelete