Wednesday, July 7, 2010

uchaai

वह ऊँचा पहाड़ , नंगा खड़ा था |
गर्व से उसका माथा चड़ा था |
न पेड़ , न पौधे , न ही घास थी वहाँ |
पहुँचे अनेक , पर रुके  नहीं वहाँ |
सबसे अलग महान और एकाकी |
न चिड़िया - पंछी न हवा थी बाकी |
चेहेरे पर मुस्कान दिल मे दर्द छिपाए  |
रंगों - संगो को वह है  तरसता रहे |
यही है इतना  ऊँचे होने की मज़बूरी  |
जो बड़ा देती है अपनों से दूरी  |
इसलिए मै अपने आमपन मे ही खुश हूँ |
भीड़ मे खोकर भी,  अपने आप मे  ख़ास हूँ |

इति ......

Monday, July 5, 2010

mujhe chaiye

मुझे चाहिये घर ,
बंद दीवारें नहीं |
मुझे चाहिये हंसी ,
गहनों की झंकार नहीं |
मुझे चाहिये समय ,
एक युग नहीं |
मुझे चाहिये खुला आकाश ,
पूरी कायनात नहीं |
मुझे चाहिये आँखों के जाम ,
पूरा मयखाना नहीं |
मुझे चाहिये एक साथी ,
रखवाला नहीं |
मुझे चाइए एक इन्सान ,
भगवान नहीं |

इति.............