Tuesday, July 29, 2014

काश !सीख पती तुम्हें भूल पाना.....

आंसुओं की बारिशों से भीगी रातों में,
आधे खुले दरवाज़े से आती हुई रौशनी ,
हल्के अँधेरे और उजालों की छुटपुट आहटों के बीच लगा कि कोई आया है.....
बिखरता रहा उजड़े ख़्वाबों का चूरा,
लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं,
समय की धूल से भरे तकिये पर सर रखे,
न भूल पाने की बेबसी में..
दीवार... दरवाजें.....शहर और वीराना..
लौट आना बिस्तर पर...
काश !सीख पती तुम्हें भूल पाना...........

Saturday, April 5, 2014

हुआ ये क्यूँ कर?

वो दो जिस्म एक जान थे ,
धड़कता था एक ही दिल ,
साँसों का आरोह - अवरोह भी सम,
दर्द - आँसू - मुस्कान - प्यास भी वही .........
फिर ये क्या हुआ कि,
एक जिस्म हो गया जुदा,
अचानक उठ चल दिया ,
न कोई ताना - न उलाहना,
बस फीकी सी उदास नज़र,
हल्के - थके से कदम ,....
दूर जाती मटमैली सी छाया .............
रह गया जो, अब तक वही है पड़ा ,
मुर्दा सा - बुझे अलाव की राख की माफिक ,
भीतर ही भीतर धधकता ,
फिर धीरे- धीरे होता विलीन ............
हुबबू थे तो यह क्यों हुआ ....हुआ ये क्यूँ कर??????

Sunday, February 16, 2014

रचती अपना आज ...कल.....काल ...

वह नहीं सह पाई ताप ,
तेरी जुदाई का ,
निकल पड़ी नंगे पाँव,
ठंडी - जलती बर्फ पे ,
भागती - दौड़ती ,
निकलता धुआँ तलवों तले ,
सिसकी - आहों से सर्द होंठ ,
जमती लकीरें जर्द गालों पे ,
 यादों - वादों की बनती पगडंडियाँ,
ऊबड़ - खाबड़ ,खोती शून्य में....
बनती लहू की टेड़ी- मेड़ी डगर ,
छिलती खाल-  झिल्ली - मांस ,
बनाती - उकेरती अद्भुत नक्काशी ,
रूखी - कठोर - भावशून्य - जमीन पर ...........
रचती अपना आज ...कल.....काल .........!!! 

Tuesday, January 21, 2014

बहुत पहले ...

बहुत- बहुत...........-
बहुत पहले ...........
जितना सोच सको उससे भी पहले की बात ...
.तब नहीं पता था किसी को ,
कि क्या होता है समय ,
क्या होता है हिसाब - किताब ,
न कोई गिनता था ,
न कोई रखता था ,
न ही कहता था , नही है समय मेरे पास ...........
न थे दिन , महीने , साल ,
न पल , क्षण, घंटो का का सवाल ,
न घड़ी - घंटे और टन- टन करते घड़ियाल ,
तब --हाँ - हाँ तब भी चलता था ,
सब कुछ , होता था सब कुछ ,
अपने - आप .....
फिर चढ़ गया एक फितूर ,
इंसान रखने लगा हिसाब ,
गिनने लगा सब कुछ ,
पहाड़ - पत्थर , धरती - आकाश ,
ढलती - चढ़ती छाया का हिसाब ,
घटा- जोड़ - गुणा- भाग ,
बस तब से ------- तब ही से ,
डरने लगा , डरने लगा ,
आतंकित .................बिकने लगा .......



Friday, December 27, 2013

सुनो ...सुनो न ...

सुनो , वो नर्म कतरे अपनी साँसो के ,
छोड़े थे जो गर्दन के पीछे ,
ठीक दाएँ कान के नीचे ,
आज भी सुलगते हैं..........................
सुनो , वो नमकीन से बोसे ,
छोड़े थे जो कोरों पर ,
ठीक बाएँ तिल के नीचे ,
आज भी थिरकते हैं ..................
सुनो , वो नाज़ुक सी छुअन ,
कंधे से हौले से सरकती ,
ठीक हथेली की दलहीज तक ,
आज भी झूर झुराती....सिहराती है.....................सुनो ...सुनो न ...

Sunday, September 29, 2013

हार गई हूँ .....गई हूँ हार .....!!!!!!!!!!!!

सुनो याद है न ,
वह छुपनछिपाई का खेल ,
बहुत पहले कभी बचपन मे ,
खेला करते थे हम - तुम ,
कंटीली झाड़ी, टेड़ी-मेड़ी चट्टान ,
बरसों खड़ा बूढ़ा बरगद का पेड़,
उसकी लटकती अंधेरी दाड़ी..... 
हर बार तुम नया ठिकाना ,
पता नहीं कैसे ढूंढ लेते थे तुम, 
मैं पगली - सिरफिरी - झींकती ,
खीजती - सुबकती ढूँढती - फिरती ,
पुकारती ज़ोर - ज़ोर से बार - बार ,
तेरा नाम .............................
मैं हार गई , सुनो हार गई हूँ मैं ,
अब तो बाहर आ जाओ न , सुनो ,
कहीं छुपे तुम शायद देख रहे मुझे ,
ले रहे मज़े मन ही मन मेरी अकुलाहट का ,
धम्म से कूद पड़ते अचानक ,
मैं बरसाती मुक्कियाँ तुम्हारी छाती पे ,
रोते - रोते लगातार बार - बार ,
जाओ नहीं खेलूँगी कभी तुम्हारे साथ ....
कभी नहीं ....कभी भी नहीं .......
तुम खींच चोटी मेरी , पकड़ अपने कान ,
अरे , पगली , खेल है न यह ,
तू तो यूं ही रूठ जाती है , रुदाली ............
फिर बना सरकंडो का ताज ,
रख सिर मेरे , कहते ,
अब मान भी जाओ , महारानी ............
खिलखिला , सब भूल - भाल ,
मान जाती हर बार ,
सुनो , सुन रहे हो न ,
आज फिर से खेल रहे तुम वही ,
पुराना बचपन का खेल ,
डरती , कांपती , सुबकती ,
पुकारती तुम्हारा नाम , बार - बार ,
मैं हार गई , सुनो हार गई हूँ मैं ,
गूँजती मेरी ही आवाज़,
सुनती हूँ टकराती ,
दीवारों , दरवाज़े,खिड़की ,
हवा , पानी, आसमान से ,
हार गई हूँ मैं , मैं गई हूँ हार ................ हार गई हूँ .....गई हूँ हार .....!!!!!!!!!!!!

Wednesday, September 18, 2013

एक पल

एक पल मे कितनी साँसे ,
कितनी साँसों मे कितनी धड़कन ,
कितने धडकनों मे तेरा नाम .....
गिनो ...सुनो,.... गिनो न..................!!
एक छन मे कितने लम्हे ,
हर लम्हे मे कितने सपने ,
उन सपनों मे भी सपने ,
हर सपने मे तेरा नाम ,
गिनो ...सुनो ,...गिनो न.............!!