Monday, May 6, 2013

न स्त्री न ही पुरुष

छक्का ...
हिजड़ा ....
हा हा ...ही..... ही .... 
नहीं कोई पहचान ,
न ही कोई मान ,
बस हंसने - हँसाने का सामान॥ 
न स्त्री न ही पुरुष ,
दोनों का ही समावेश ,
इसलिए हँसी का पात्र॥ 
गाना - बजाना - नाचना ,
अपना दर्द छिपा --- हाय - हाय कहना ,
काम नहीं मजबूरी है मेरी ,
अब तुम्हें भी यही सुनने की आदत जो है मेरी ॥

9 comments:

  1. आज की ब्लॉग बुलेटिन ' जन गण मन ' के रचयिता को नमन - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. बहुत सही कहा...

    ReplyDelete
  3. बहुत ही अच्छा लिखा आपने .बहुत ही सुन्दर रचना.बहुत बधाई आपको

    ReplyDelete
  4. प्राकृति के मारे या इंसानी रूप में हैवाने के मारे लोगों के दर्द को उकेरा है इन पंक्तियों में ...

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर और गहन..........कसक सी उठाती रचना।

    ReplyDelete