Friday, December 16, 2011

मुंह के बल


लोंगो की भीड़ मे, दबी |
लम्बी, पतली, गोरी, नाजुक, वह |
बड़ी अदा से इशारा करती , उकसाती,
ब़ार- ब़ार झांकती , कहती ,
एक ब़ार तो हमें  आजमाओ |
जिन्दगी का कश लगाओ |

दुनिया कहाँ से कहाँ पहुंच  गयी है,
तुम अभी तक वही खड़े हो,
अपनी जिद्द पर अड़े हो |
सब गम भूल  जाओगे ,
बस एक के बाद एक ,और हमें ही ,
याद करते रह जाओगे |

हमने भी इशारे को समझा ,
पर मन थोडा झिझका ,
दिमाग ने तो रोका ,पर दिल के आगे ,
उसकी नहीं चल पाई|

लपक कर हमने उसकी तरफ हाथ बढाया,
उंगलियों मे दबा कर बड़े प्यार से सहलाया ,
बड़ी नजाकत से होठो से लगाया |
पहेले ही कश मे ........................बेदम कर गयी,
यह तो अंगार थी ,
नाक ,आंख सब  धुएं से भर गयी |

हम तो कर रहे थे सिगरेट की बात ,
आप तो कुछ और ही समझे यार |

इस पतली ,गोरी , नाजुक मे जो नशा है ,
वह भला किसी से क्या छिपा है ,
बनाने वाले भी करते है इसका  विरोध 
पर पीने वाले मानते नहीं यह अनुरोध |

हम तो यही कहेगे इसके चक्कर में न आना ,
नही तो पड़ेगा अस्पताल  जाना |
यह है मीठा नशा ,जो करता  है शरीर तबहा|

इति 

10 comments:

  1. बहुत सुंदर रचना प्रभावशाली प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  2. कल 19/12/2011को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. achcha sandesh deti achchi rachna...
    welcome to my blog :)

    ReplyDelete
  4. इस पतली गोरी नाजुक की मतवाली अदाओं में न फंसना ही बुद्धिमानी है...:))
    प्रभावशाली रचना...
    सादर...

    ReplyDelete
  5. बहुत प्रभावशाली प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  6. हमने भी इशारे को समझा ,
    पर मन थोडा झिझका ,
    दिमाग ने तो रोका ,पर दिल के आगे ,
    उसकी नहीं चल पाई|

    और यही रुक जाते तो अच्छा था..
    सुन्दर प्रस्तुति...!!

    ReplyDelete