नहीं भूली हूँ मैं,
पूस की बर्फीली रात में,
नलके के नीचे बर्तन रगड़ना,
सबको सुला बत्ती बुझा ,
चुपके से सोना ,
नहीं भूली हूँ मैं.....!
जून की तपती लू में,
थैला पकड़ बाज़ार जाना ,
सबकी पसंद की चीजें ,
लड़ - झगड़ के बनिए से लाना ,
नहीं भूली हूँ मैं.....!
सावन की छमछमाती बरसात में,
छाता ले स्टॉप से बच्चों को लाना ,
टपटपाती साडी में कंपकंपाते हुए ,
जल्दी - जल्दी कलछुल का चलाना ,
नहीं भूली हूँ मैं.....!
सब याद है मुझे ....माँ,
कुछ भी नहीं भूली हूँ मैं ...!!!
..... नहीं भूली हूँ उँगलियों पर कोयले से पड़ी दरारें
ReplyDeleteक्योंकि कभी इन दरारों से वाकिफ नहीं हुई थी न
बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति.....वैसे तो सभी होते हैं पर आप अपनी माँ के बहुत करीब हैं शायद |
ReplyDeleteकुछ बातें कोई भूल ही नहीं सकता संवेदनशील रचना .....
ReplyDeleteस्वर्णिम यादें ...! भावपूर्ण ..!
ReplyDeleteभूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है...!!
ReplyDeleteसुन्दर भाव संजोये हैं आपने.....!!!
मीठी सी किंतु कसक भरी यादें, शायद कुछ इस तरह....
ReplyDeleteचूल्हा-चौका -बासन बरतन
उस आंगन पायल की छन-छन.
दु:ख-सुख में जो बीती रातें
खपरे से चुहती बरसातें.
फुँकनी,चूल्हा, लकड़ी गीली
दीवाली की रात रंगीली.
कितनी यादें, कितने सपने
उस आंगन में आये सब अपने.
तू इन सबका मोल न जाने
इनका मोल तो माँ पहचाने.
ReplyDelete♥
आदरणीया पूनम जैन जी
सादर सस्नेहाभिवादन !
संवेदनाओं से भरपूर रचना -
नहीं भूली हूं मैं,
पूस की बर्फीली रात में,
नलके के नीचे बर्तन रगड़ना,
… … …
नहीं भूली हूँ मैं… !
जून की तपती लू में,
थैला पकड़ बाज़ार जाना …
बहुत भावपूर्ण !
हम अपने अतीत को कभी नहीं भूल सकते …
सच तो यह है कि यादें हमारे जीवन का आवश्यक अंग हैं …
सुंदर रचना के लिए बधाई और मंगलकामनाओं सहित…
- राजेन्द्र स्वर्णकार
पूनम जी,
ReplyDeleteजीवन में अपने किये गए संघर्षों को
कभी नहीं भूल सकता,बहुत ही सुंदर
प्रस्तुति,बेहतरीन.....
मेरे नए पोस्ट पर इंतजार है,....
bahut bahut shukriyaa..........maa mere hi andar rahti hae....
ReplyDeleteओह! बहुत सुन्दर.......... आभार.
ReplyDelete